Delhi के Ram Leela Maidan में शुरू हुआ 85 साल पुरानी Ram Leela का मंचन

2024-10-03 25

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला मैदान में श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) की रामलीला का मंचन भी शुरू हो गया है। इस रामलीला का आयोजन लगातार 85 सालों से हो रहा है। राजकुमार शर्मा पिछले 25 साल से राम की भूमिका निभा रहे हैं। रितुपर्णा दास 5 साल से सीता की भूमिका निभा रही हैं। घनश्याम खिंची 20 साल से रावण की भूमिका निभा रहे हैं। श्रीराम भारतीय कला केंद्र की चेयरपर्सन पद्मश्री शोभा दीपक ने बताया कि इस रामलीला की भारत के लगभग पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रशंसा कर चुके हैं।

#RamLila #Delhi #DelhiRamLila #Dussehra2024 #Vijayadashami2024 #ShardiyaNavratri2024