दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास मिलने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, "गाजियाबाद में दो कमरे के मकान में रहने वाले को अब पांच कमरे का बंगला चाहिए। कल तक वह कहते थे कि मेरे लिए दो कमरों का मकान ही बहुत है। फिर अपने लिए 56 करोड़ रुपए से शीश महल बनवाया। अब सरकारी बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं। अगर इतना ही मन था किसी बंगले में शिफ्ट होने का तो नई दिल्ली में जहां से विधायक हैं, वहां किराये के मकान में जा सकते थे या फिर खुद का मकान ले सकते थे।"
#RPSingh #Delhi #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #BJP