'मोहब्बत की दुकान' में नशे की दुकान खुल गई है : BJP प्रवक्ता RP Singh

2024-10-03 1

दिल्ली में 500 करोड़ की ड्रग्स मिलने के मामले में राजनीति तेज हो गई है। मुख्य आरोपी तुषार गोयल के पूर्व में कांग्रेस के साथ रहे संबंधों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'मोहब्बत की दुकान' में नशे की दुकान खुल गई है। अब जवाब कांग्रेस को देना है। तुषार गोयल के दीपेंद्र हुड्डा के साथ फोटो हैं। उसके मोबाइल फोन पर दीपेंद्र हुड्डा का नंबर भी है। हुड्डा अपने कॉल रिकॉर्ड को सार्वजनिक करें और बताएं कि उनके बीच क्या बात होती थी। बिना

#RPSingh #Delhi #DrugsSyndicate #DelhiDrugsCase #Congress #TusharGoyal #DeependerHooda