बिहार के मुंगेर में आरजेडी प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मार दी। इस मामले पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि स्थानीय आरोपियों ने झगड़े के बाद पंकज पर गोली चलाई है। कार्रवाई होगी, पुलिस बैठी नहीं है। आरोपियों की निशानदेही हो चुकी है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
#Bihar #SamratChoudhary #Munger #RJDLeaderShot #PankajYadav #RJD #MungerFiring