Watch Video: जमीन विवाद में झगड़ा व मारपीट

2024-10-03 39


पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 15 मीठा बास में गुरुवार को दोपहर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद व झगड़े के बाद मारपीट हुई। इसमें दो महिलाओं सहित छह जने घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मीठा बास में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और झगड़े के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े व मारपीट में अशोककुमार, तरुण, दुर्गादेवी, चुकादेवी, चंदनलाल व सुरेश घायल हो गए।