दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि दिल्ली की जनता ने एक ऐसे व्यक्ति को चुना जो फटी हुई ओवरसाइज़्ड शर्ट, टूटी चप्पल, ढीली पैंट और सिर पर दुपट्टा बांधकर घूमता था और दावा करता था कि वह भ्रष्टाचार से लड़ने आया है। लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार का सरगना बन गया। उसने करोड़ों का महल बनाया, जिसके पर्दे बटन दबाते ही खुल जाते थे। उसने दिल्ली की जनता से किए वादों के बिल्कुल उलट काम किया।
#BJPSlamsAAP #DelhiPolitics #CorruptionAllegations #PoliticalAttack #AAPvsBJP