दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, इस बार जम्मू-कश्मीर के लोगों को इन चुनावों में एक अवसर मिला है और उन्होंने इस अवसर का उपयोग बदलाव के लिए वोट देने में किया है। हमें पूरा भरोसा है कि वहां एक अच्छी सरकार बनेगी - एनसी, कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों की गठबंधन सरकार। आप 8 तारीख को अच्छे विश्वास के साथ नतीजे सुनेंगे और राज्य को बहाल करने और भूमि और नौकरियों के अधिकारों को पुनः प्राप्त करने के लिए आगे की लड़ाई जारी रहेगी।
#Jammu&Kashmir #Election #J&KElection #GhulamAhmedMir #Vote #Poll #BJP