DISCOM का ऑडिट करवाने के फैसले पर Atishi सरकार पर बरसे Harsh Malhotra

2024-10-03 3

दिल्ली की आतिशी सरकार ने डिस्कॉम का ऑडिट करवाने का फैसला लिया है। इसे लेकर बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार और आतिशी की सरकार की भ्रष्टाचार के परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। यह फालतू का ड्रामा है। यह सब इसलिए कर रहे हैं ताकि दिल्ली की जनता के सामने खुद को पाक-साफ बता सकें। अलग-अलग तरह के सेस लगाए गए हैं, जिसके कारण दिल्ली वालों के बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं। इसमें बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है और इसमें खुद मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हैं, केजरीवाल भी शामिल थे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल कहते थे कि वो न तो बंगला लेंगे, न सिक्योरिटी और न ही गाड़ी लेंगे। अब वह बंगलों में ही रहना चाहते हैं।

#Atishi #DISCOM #DISCOMAudit #DelhiElectricityBill #HarshMalhotra #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty