Vishva Hindu Parishad के राष्ट्रीय प्रवक्ता Vinod Bansal ने Congress पर किया तीखा वार

2024-10-03 4

दिल्ली: ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता को लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की करतूत जगजाहिर हैं, यह किसी से छिपी नहीं हैं। वह युवा कांग्रेस नेता ही था जिसने 'तंदूर कांड' किया था। दिल्ली में 1984 के सिख नरसंहार के दौरान कांग्रेस नेताओं के कुकर्मों को किसने नहीं देखा? वह मामला अभी भी चल रहा है। ऐसे एक नहीं बल्कि अनगिनत कांग्रेस नेता हैं। मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए। वहीं, मंदिरों में आधार कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिए जाने पर विनोद बंसल ने कहा कि अपनी पहचान बताने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई गलत बात है।

#congress #bjp #delhi #vishwahinduparishad #vhp #tandoor #ians #rahulgandhi #vinodbansal