Justice Hima Kohli: वकील से जज कैसे बनीं Retired Judge जस्टिस हिमा कोहली ? | वनइंडिया हिंदी #Shorts

2024-10-03 3,309

Supreme Court: भारत (India) में किसी भी महिला को किसी भी क्षेत्र में काम करने की आजादी मिलनी आसान नहीं है. लेकिन अगर किसी को काम करने का अवसर मिल गया तो फिर काम के दौरान भी उनको कई मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. आजादा के सात दशक के बाद भी स्थिति कुछ ज्यादा बदली नहीं है. फिर भी कुछ महिलाओं ने वो मुकाम हासिल किया, जिसके आगे हर कोई झुकता नजर आता है. ऐसी ही एक महिला हैं जो अब अपने काम से रिटायर भी हो चुकी हैं. उनका नाम है जस्टिस हिमा कोहली, (Justice Hima Kohli) जो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज के रूप में अब रिटायर हो चुकी हैं. वनइंडिया से बात करते हुए रिटायर्ड जज जस्टिस हिमा कोहली (Retired Judge Justice Hima Kohli) ने अपने पूरे सफर के बारे में बताया है. साथ ही ये भी बताया कि महिलाओं की स्थिति आज भी कैसी है. वहीं एक जज के तौर पर उनको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्होंने किन फैसलों को सुनाया जिसका बड़ा असर भी पड़ा. चलिए देखते हैं वो एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिसे पूरा किया है स्वतंत्र पत्रकार आलोक कुमार ने.

#SupremeCourt #JusticeHimaKohli #JusticeHimaKohliretired #JusticeHimaKohliretirement #JusticeHimaKohliSupremeCourt #firstwomanChiefJusticeTelanganaHighCourt #JusticeHimaKohliDelhiHighCourt #DYChandrachud #WhoisHimaKohli #DYChandrachudColegueHimaKohli #LawNews #LawNewsinHindi
~PR.87~ED.106~GR.124~HT.96~

Free Traffic Exchange

Videos similaires