दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हम जो देख रहे हैं वह कुछ व्यक्तियों द्वारा अज्ञानता से भरे हुए खुद को जानकार दिखाने का प्रयास है। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उनके मानसिक संतुलन में गिरावट आने से देश का इतिहास नहीं बदलेगा। विभाजन पैदा करने के प्रयास में हमारे देश के इतिहास, संस्कृति और महान व्यक्तित्वों के बारे में ऐसे बयानों को समाज और राष्ट्र द्वारा खारिज कर दिया जाएगा। वहीं, अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास छोड़ने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनका हाल पहाड़ से गिरे खजूर पर अटके जैसा है।
#arvindkejriwal #karnataka #aap #aamaadmiparty #veersavarkar #indianhistory #bjp #delhicm #ians