हिण्डौनसिटी. मानसून सीजन में बारिश से जर्जरहाल हुइ उपखण्ड क्षेत्र की सड़कों को अब संवारा जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त 11 सड़कों की स्थाई मरमत के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। जिसके तहत 9 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से साढ़े 22 किलोमीटर लबी सड़क की मरमत की जाएगी। यदि सरकार की ओर से वांछित बजट को स्वीकृति की हरी झंडी मिलती है,तो बारिश से खस्ताहाल हुई सडक़ों के जमों पर आगामी माह में मरमत का मरहम लगने की उमीद है।