भैरूजी के मन्दिर में दानपात्र तोड़ने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

2024-10-03 20

आमेट. क्षेत्र के प्रख्यात ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर में मंगलवार रात को चोरों ने मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे दानपात्र को तोड़ने में नाकाम रहे, जिससे उन्हें कुछ हाथ नहीं लग पाया। वहीं, मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चोरी के प्रयास की यह वारदात कैद हो गई। फुटेज में दो बदमाश मंदिर के दानपात्र को तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी में नाकाम रहने पर बदमाशों ने चार कमरे में तोड़फोड़ की। वहीं, एक कैमरा अपने साथ में लेकर चले गए। मंदिर समिति द्वारा इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर आमेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार जांच शुरू की।

Videos similaires