sawaimadhopur...यहां स्वच्छता का ‘मखौल’ उड़ा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

2024-10-03 2

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद प्रशासन की ओर से स्वच्छता का किस कदर मखौल उड़ाया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नगरपरिषद की ओर से इन दिनों जिला मुख्यालय पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है लेकिन जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर नगरपरिषद को आइना दिखा रहे है। स्वच्छता पखवाड़ा में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
दरअसल, नगरपरिषद की ओर से गत 18 सितम्बर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके लिए 18 सितम्बर से दो अक्टूबर तक अलग-अलग दिन स्वच्छता, सफाई, पॉलीथिन जब्ती अभियान समेत कई कार्य कराए जाने थे लेकिन नगरपरिषद ने केवल पहले दिन केवल स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता पखवाड़े में औपचारिकता पूरी की। शहर की कॉलोनियों में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर नगरपरिषद प्रशासन के सफाई की पोल खोल रहे है।
नहीं चला पॉलीथिन जब्ती अभियान
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को नगरपरिषद की ओर से मानटाउन व शहरी क्षेत्र मे प्लॉस्टिक मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की जानी थी। इसके तहत नगरपरिषद कार्मिकों की ओर से शहर व बजरिया क्षेत्र में दुकानों से पॉलीथिन जब्त कर कार्रवाई की जानी थी। वहीं कपड़े के थैले वितरित किए जाने थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
जगह-जगह सड़ रहा कचरा
बजरिया मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, पुराने शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। शहर में कई जगह लोग खाली प्लाटो में भी कचरा डाल रहे है। इससे ना केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि मच्छर पनपने से बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। उधर, नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से इन दिनों शहर से निकाला कचरा अब परिषद के कार्मिक आबादी क्षेत्रों में यहां-वहां ही डाल रहे है।
सब्जी मण्डी रोड पर सड़ रहा कचरा
बजरिया में सब्जी मण्डी रोड पर इन दिनों आबादी क्षेत्र से निकला कचरा डाला जा रहा है। इससे रोड के किनारे कचरा सड़ रहा है। कचरे के ढेर में इन दिनों गोवंश मुंह मार रहे है। नगरपरिषद की ओर से सूरवाल में डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। इसके बावजूद कर्मचारी नगपरिषद की अनदेखी से कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सब्जी मण्डी रोड के पास सडक़ किनारे खाली भूमि पर खाली कराया जा रहा है। इससे लोगों में बीमारी फैलने का अंदेशा बना है।
कॉलोनियों से गायब हुए ऑटो टिपर
इन दिनों जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। स्थिति ये है कि नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से हर गली तक ऑटो टिपर नहीं पहुंच पा रहे है। वहीं ऑटो टिपर का समय भी फिक्स नहीं है। वार्डोंे में मनमर्जी से ही ऑटो टिपर पहुंच रहे है। नियमित रूप से ऑटो टिपर नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना है। कई कॉलोनियों में लंबे समय से ऑटो टिपर ही नहीं पहुंच रहे है।

इनका कहना है...
भुगतान नहीं होने से ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। ऐसे में ऑटो टिपर कार्मिक भी कॉलोनियां से कचरा नहीं उठा रहे थे। कुछ कार्मिकों का अभी भुगतान बकाया है। इससे कचरा का उठाव नहीं हो रह है। जल्द ही कर्मचारियों का भुगतान कराया जाएगा।
फतेहसिंह मीना, आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

फोटो कैप्शन
सवाईमाधोपुर. बजरिया अन्नपूर्णा रसोई के बाहर फैली गंदगी व कचरे के ढेर।

Videos similaires