पीएम मोदी ने झारखंड की जनता को दिखाई विकास की राह

2024-10-02 0

झारखंड: पीएम मोदी ने झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ इस एक साल में ही पीएम जनमन योजना ने झारखंड में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। 950 से ज्यादा अति पिछड़े गांवों में भी हर घर जल पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। राज्य में 35 वन धन विकास केंद्रों को भी स्वीकृति दे दी गई है। यह विकास और बदलाव हमारे आदिवासी समाज को प्रगति के समान अवसर देगा।

#pmmodi #narendramodi #jharkhand #tribe #tribalarea #ians #hemantsoren #jharkhandcm #bjp #nda

Videos similaires