Iran-Israel के बीच चल रहे विवाद पर Rashid Alvi की प्रतिक्रिया

2024-10-02 2

दिल्ली: ईरान-इजरायल के बीच चल रहे विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, "एक तरफ रूस इस लड़ाई में शामिल है, वहीं दूसरी तरफ इजरायल लेबनान पर हमला कर रहा है। अब ईरान इजरायल पर हमला कर रहा है, जिससे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ रहा है। अमेरिका इसे रोक सकता है, उसे इजराइल पर दबाव बनाना चाहिए कि वह गाजा और लेबनान में निर्दोष लोगों को नुकसान न पहुंचाए। ईरान की स्थिति गंभीर है, क्योंकि इजराइल ने उसके सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री दोनों को मार दिया है। यह एक बड़ा खतरा है। ईरान के साथ हमारे मजबूत संबंध हैं और हम उनसे बहुत सारा कच्चा तेल खरीदते हैं।"

#Delhi #IranIsraelconflict #Congress #RashidAlvi #Russia #IsraelisattackingLebanon #IranisattackingIsrael #worldwar #U.S. #Israel #Gaza #Lebanon #Iran #ArmyStaff #PrimeMinister

Videos similaires