‘Swachhata Hi Seva Abhiyaan’ कार्यक्रम के बाद Public ने दी अपनी राय

2024-10-02 8

दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के भाषण सुनने के बाद लोगों ने कहा, प्रधानमंत्री का संबोधन स्वच्छता पर था। प्रधानमंत्री ने जब से यह मुहिम चलाई है लोगों में जागरूकता फैली है। ग्राउंड स्तर पर भी लोग अब जागरूक हुए हैं। गंदगी को लेकर स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छता से बहुत सारी बीमारियां दूर होती है। इन तमाम चीजों को लेकर प्रधानमंत्री का संबोधन था और हमें अपने निजी जीवन में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

#SwachhataHiSeva #PrimeMinister #NarendraModi #PMModi #SwachhBharatMission #Indians #VigyaBhawan #Delhi #President #VicePresident