Kinnaur के घरशु नाले में हुआ भूस्खलन, प्रशासन ने इलाके में आवाजाही पर लगाई रोक

2024-10-02 61

हिमाचल प्रदेश: किन्नौर जिले के घरशु नाला में अचानक भूस्खलन हुआ। बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे यह घटना हुई। हालांकि, इस दौरान किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भूस्खलन के कारण नाले के आसपास भूमि कटाव हुआ है। प्रशासन ने इलाके में आवाजाही पर रोक लगा दी है और घरशु गांव के निवासियों से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

#Landslide #GharshuNala #Kinnaur #HimachalPradesh #HP #Kinnaurdistrict

Videos similaires