Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election) का घमासान चरम पर है। राज्य में पिछले एक दशक से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां जीत की हैट्रिक पूरी करने की आश में है वहीं कांग्रेस (Congress) विजय संकल्प यात्रा के जरिए प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने का दावा कर रही है। लेकिन, क्या ये यात्रा वास्तव में कांग्रेस के खोए हुए जनाधार को वापिस दिला पाएगी? या फिर ये बस राहुल गांधी के बयानों और कांग्रेस की कमजोरी पर पर्दा डालने की कोशिश भर है, आइए समझते हैं इस वीडियो में।
#haryanaelection2024 #congress #rahulgandhi #bjp #pmmodi #naibsaini #bhupindersinghhooda
~HT.318~PR.89~GR.125~