मुंबई: टीवी सीरियल 'अनोखा बंधन' की स्टार अभिनेत्री रिंकू घोष ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वो आगे किस तरह के किरदार करना चाहती हैं। रिंकू घोष ने कहा कि मैंने अभी तक कोई भी निगेटिव रोल नहीं किया है लेकिन मुझे अगर मौका मिलता है तो जरूर करूंगी। वहीं, टीवी शो के अचानक बंद होने पर रिंकू घोष ने कहा कि इस तरह से सभी पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि फिर लोगों को नए काम की तलाश में निकलना पड़ता है। आखिरी में रिंकू घोष ने अपने फैंस के लिए एक प्यार भरा संदेश भी दिया।
#anokhaabandhan #tvserial #drama #hindiserial #rinkughosh #anokhabandhanepisode #bhojpuri #tvactoress #tvactor #saasbahu #sadhna #familyshow