PM Modi की Jamaica के प्रधानमंत्री Andrew Holness के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता

2024-10-01 1

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री होलनेस और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह पहली बार है कि जमैका के प्रधानमंत्री भारत की द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं। इसलिए हम इस यात्रा को विशेष महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री होलनेस लंबे समय से भारत के मित्र हैं। मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है और हर बार मैंने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को महसूस किया है। मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा न केवल हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी बल्कि पूरे कैरेबियाई क्षेत्र के साथ हमारे जुड़ाव को नई ऊर्जा भी प्रदान करेगी।

#PMModi #NarendraModi #AndrewHolness #JamaicanPrimeMinister #jointpressconference #Delhi #Caribbean