Ravinder Raina ने BJP की जीत के लिए Jammu Kashmir की जनता पर जताया भरोसा

2024-10-01 4

जम्मू: जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जबरदस्त मतदान हुआ है, और तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है यह सराहनीय है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बलों, भारतीय सेना, एसपीओ और वीडीजी को चुनाव के दौरान उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है।"

#BJP #RavinderRaina #BhartiyaJantaParty #DemocraticProgressiveParty #JammuKashmir #Jammu #JammuKashmirelections #JammuKashmirelectionsPhase3 #VidhanSabhaelectionvoting #JammuKashmirvoting