Ghulam Nabi Azad ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला अपना Vote, लोगों से की मतदान करने की अपील

2024-10-01 3

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला और लोगों से अपील की कि वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जरूर वोट डालें। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि आज तीसरा चरण है, और यह मतदान का चौथा चरण है। आज चार से पांच जिलों में मतदान हो रहा है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अभी सुबह का समय है, इसलिए अपने-अपने जिलों में जाएं और दिन भर वोट डालें।"

#GhulamNabiAzad #DemocraticProgressiveParty #JammuKashmir #JammuKashmirelections #JammuKashmirelectionsPhase3 #VidhanSabhaelectionvoting #JammuKashmirvoting