Nasrallah की मौत पर India Islamic Cultural Center में शोक सभा का आयोजन

2024-09-30 0

दिल्ली: नसरल्लाह की मौत पर शिया मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है और शिया समुदाय के लोगों से अपनी दुकानें बंद करने का अनुरोध किया है। इस बीच, इजरायली हमले में मारे गए नसरल्लाह के अन्य सदस्यों की याद में इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में शोक सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का पोस्टर भी जलाया। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, जहां भी जुल्म होता है, हमने हमेशा इसका विरोध किया है। पाकिस्तान में ईसाइयों पर जुल्म के खिलाफ हमने कैंडल मार्च निकाला था। बांग्लादेश में भी हम अपना विरोध दर्ज करते हैं।

#Nasrallah #ShiaCommunity #Hezbollah #IsraeliAttack #Condolences