Israel Hezbollah War: इस्राइल ने लेबनान में hezbollah के मुख्यालय पर हमला कर दिया.. और इस हमले में Hassan Nasrallah और उसकी बेटी Zainab Nasrallah की Airstrike में हत्या कर दी गई है... हालांकि, हमले के बाद Hassan Nasrallah की डेथ बॉडी ढूँढने की कई कोशिश की गई, लेकिन सिर्फ उसकी अंगूठी मिली, जिसकी बिनाह पर माना जा रहा था, की hassan nasrallah अब इस दुनिया में नहीं है, पर अब Hezbollah Chief की डेथ बॉडी मिल गई है, जिससे उसके मारे जाने की पुष्टि कर ली गई है,
#Hezbollah #HassanNasrallah #Israel #Lebanon #NewsAnchor #Iran #IDF #Netanyahu