Tilak Nagar के लोगों ने Team Atishi के 'गड्ढा मुक्त सड़क अभियान' को बताया Political Stunt

2024-09-30 3

दिल्ली की खराब सड़कों का निरीक्षण करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता सड़कों पर उतर गए हैं। 'गड्ढा मुक्त सड़क अभियान' के तहत काम शुरू हो गया है। सरकार की इस पहल पर तिलक नगर के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार ने इतने सालों तक तो कुछ काम नहीं किया। अब इलेक्शन नजदीक है तो सड़क दुरुस्त कराने की बात कह रहे हैं। यह सब दिखावा है। इन्हें करना कुछ नहीं है। थोड़े बहुत गड्ढे भरेंगे बस और कुछ नहीं। वहीं, मनीष शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ पॉलिटिकल स्टंट है। चुनाव से पहले इस तरह की चीजें होती हैं। यह सरकार सड़कें तोड़ने में बिलीव करती है, सड़कें बनवाने में नहीं। केंद्र सरकार की सड़कें बेहतर हैं लेकिन दिल्ली में कॉलोनी से लेकर फुटपाथ तक हर जगह सड़कें टूटी-फूटी हैं।

#Delhi #Atishi #TeamAtishi #Potholes #AamAadmiParty #TilakNaga