25 बीघा खेत की खड़ी फसल गौशाला में भेंट, 300 किसानों ने एक ही दिन में की कटाई
2024-09-30
199
खजवाना (नागौर). आर्थिक युग में जहां एक तरफ लोग गायों को दुहने के बाद बेसहारा छोड़ रहे हैं, वहीं औलादन गांव का बटेसर परिवार पूरे खेत की फसल गायों के लिए दान कर गौसेवा की अनूठी मिशाल पेश कर रहा है।