पुंछ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू डिवीजन में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सोमवार को पुंछ के बैंछ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक साझा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एसओजी और सीआरपीएफ ने जंगलों और रिहायशी इलाकों को खंगाला, ताकि आतंकवादी किसी भी तरह की हरकत न कर सकें। हालांकि, इस तलाशी अभियान में कोई आतंकवादी नहीं पकड़ा गया। यह अभियान पिछले तीन दिनों से कठुआ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ के बाद चलाया गया । जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। इसके अलावा, पुंछ के पड़ोसी जिला राजौरी में भी कल देर शाम को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी।
#Terrorist #Baincharea #SecurityForces #JammuandKashmir #JammuDivision #Kathua #SearchOperations #J&K