दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि नौ साल आठ महीने में आम आदमी पार्टी ने क्या हासिल किया? अब दो महीने में जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक अच्छा काम किया कि मुख्यमंत्री बनकर सड़कों पर उतरीं। उन्होंने साबित कर दिया कि अरविंद केजरीवाल एक निकम्मे नेता हैं।
#manojtiwari #aap #bjp #arvindkejriwal #atishi #cmatishi #aamaadmiparty #ians #nda #indialliance