दिल्ली: दिल्ली सरकार के सभी मंत्री आज यानी 30 सितंबर को सड़क निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान आप मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ समय से सड़कों की हालत वाकई खराब हो गई है। मेरे हिसाब से पीडब्ल्यूडी का रखरखाव ठीक नहीं है। अरविंद केजरीवाल समेत हमारे सभी कार्यकर्ता टीमों के साथ सड़कों पर उतरे हैं। आज हमारी पूरी कैबिनेट अलग-अलग जगहों का दौरा कर रही है। अगले कुछ दिनों में सड़कों की मरम्मत का पूरा काम शुरू हो जाएगा। जहां गड्ढे हैं उन्हें भर दिया जाएगा। कई इलाके ऐसे भी हैं जहां ड्रेनेज सिस्टम ओवरफ्लो हो रहे हैं इसलिए उनपर काम करना भी जरूरी है। आने वाले दिनों में हम दिल्ली में काफी सुधार देखेंगे। मैंने सड़कों की हालत इतनी बुरी कभी नहीं देखी थी।
#delhi #aap #aamaadmiparty #delhisarkar #pwd #cmatishi #arvindkejriwal #drain #delhinews #cmkejriwal #ians