जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जारी

2024-09-30 31

सांबा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी के लिए सांबा स्थित डीसी कार्यालय से विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। सांबा के डीईओ राजेश शर्मा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं और सांबा जिले में तीसरे चरण का चुनाव होना है। यह तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान एक ही दिन होगा। कुल 366 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।"

#JammuandKashmir #J&K #DEOSamba #elections #DCofficeinSamba #Samba #ThirdPhaseofElections

Videos similaires