क्षेत्रवासी लामबंद, वैश्य समाज ने भी जताया आक्रोश

2024-09-29 66

- वैशाली नगर क्षेत्र के नाले में मिट्टी डालने का विवाद गहराया

अजमेर. वैशाली नगर स्थित लॉयंस भवन के पास से निकलते नाले को कथित तौर पर मिट्टी डाल कर बंद करने का विवाद गहरा गया है। क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र वालिया ने नगर निगम व पुलिस को शिकायत देकर चौरसियावास तालाब से पानी आवक के मार्ग चीता नगर, अभियंता नगर व अरावली विहार के नाले में मिट्टी डालने व अतिक्रमण बढ़ाने का आरोप लगाया है। वालिया की शिकायत पर शनिवार को निगम अभियंता व कर्मचारी मौेके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में हाथापाई होने पर वालिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को स्थानीय मंदिर में बैठक कर लोगों ने नाला बंद करने से घरों में जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताकर नाला साफ कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Videos similaires