‘माइंड रीडर’ सुहानी शाह ने चेहरे की लकीरों से मन की बात

2024-09-29 164

जब कोई जादुगर जादू दिखाता है, तो सभी अचंभित रह जाते हैं, लेकिन जब कोई सामने बैठे लोगों के दिमाग से खेले तो इसे आप क्या कहेंगे...। आम ‘अवधारणा’ यही है कि किसी के दिमाग में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं पढ़ सकता। लेकिन सुहानी शाह ने इसे बीते जमाने की ‘धारणा’ साबित कर दिया है। वीकएंड की शाम सुहानी कोटा के गणमान्य लोगों से रूबरू थी। मौका था, यंग इंडियंस कोटा चैप्टर की ओर से बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित ‘प्राइड ऑफ कोटा’ कार्यक्रम। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व प्रतिभाओं को प्राइड ऑफ कोटा अवार्ड से नवाजा गया।

Videos similaires