दिल्ली: हिज्बुल्ला के आतंकी नसरल्लाह की मौत पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा चुनाव प्रचार के कार्यक्रम रद्द करने पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि धारा 370 गई लेकिन आतंकियों को पालने और उनके लिए आंसू बहाने की सोच नहीं गई। नसरल्ला को तो 72 हूरें मिल गईं, आपको जन्नत में क्या चाहिए जो गाजा का बाजा बजाते रहते हो। अब कश्मीर बदल चुका, भारत बढ़ रहा है। आतंकियों के बजाय कभी मानवता की महबूबा भी बन कर देखो।
#mehboobamufti #vishwahinduparishad #vinodbansal #article370 #jammukashmir #nasrallah