चुनावी जनसभा में Gajendra Singh Shekhawat ने Congress पर किया तीखा वार

2024-09-29 3

हरियाणा: रोहतक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के ताकत पर काम करती है। बीजेपी और कांग्रेस के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। कांग्रेस अपना काम एजेंसी से मिले डाटा पर काम करती है। लेकिन बीजेपी धरातल पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं के आधार पर काम करती है। वहीं, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के पर्यटन पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले साल दो करोड़ पर्यटक कश्मीर आए हैं। पर्यटन में काफी वृद्धि हुई है और पर्यटक अब देर रात को भी सड़कों पर घूमते हैं।

#rohtak #haryana #gejendrashekhawat #kashmir #jammu #jammukashmir #tourism #bjp #ians #congress #bjp