Maharashtra में Pune Metro समेत अन्य विकास कार्यों पर PM Modi ने कही बड़ी बात

2024-09-29 2

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2016 से अबतक इन 7-8 वर्षों में पुणे मेट्रो का ये विस्तार इतने रूट्स पर काम की ये प्रगति और नए शिलान्यास, अगर पुरानी सोच और कार्यपद्धति होती तो इनमें से कोई भी काम पूरे नहीं हो पाते। पिछली सरकार तो 8 साल में मेट्रो का एक पिलर भी खड़ा नहीं कर पाई थी। जबकि हमारी सरकार ने पुणे में मेट्रो का आधुनिक नेटवर्क तैयार कर दिया है। राज्य की प्रगति के लिए विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की निरंतरता जरूरी होती है। जब जब इसमें रुकावट आती है तो महाराष्ट्र को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #maharashtra #savitribaiphule #punemetro