जम्मू कश्मीर: पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर आज के दिन चुनावी प्रचार न करने का ऐलान किया है। इस पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को अब कई बातों का जवाब देना पड़ेगा। इस बयान पर महबूबा मुफ्ती को बताना होगा कि वो अमन और शांति के साथ हैं या फिर आतंकवाद और हिंसा के साथ खड़ी हैं। उनके इस बयान पर एक और सवाल खड़ा होता है कि जब जम्मू कश्मीर में 370 लागू था तब जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उस पर महबूबा मुफ्ती ने क्यों मुंह फेरा? वहीं, तमिलनाडु सरकार और राहुल गांधी पर भी नलिन कोहली ने जमकर निशाना साधा।
#jammukashmir #article370 #terror #kashmiripandit #kashmir #jammu #ians #mehboobamufti #state #bjp #nalinkohli