कबाड़ से जुगाड़ कर बने उत्पादों की देश-विदेश में सराहना,तीस हजार से शुरू हुए स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में

2024-09-28 80

Eco friendly product By UNECO :ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूनेको कंपनी के उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल यूनेको एक ऐसी कंपनी है जो कबाड़ से इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है.कई प्रकार के कबाड़़ से वह विजिटिंग कार्ड, डायरी, पैन, नोट बुक, पेपर फोल्डर और कैलेंडर सहित कई इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बना रही है. यूपी के सीएम योगी ने कंपनी के बने सामानों की तारीफ की.