Nitin Gadkari ने Nagpur में देश के पहले Oxygen Bird Park का किया उद्घाटन

2024-09-28 12

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में देश के पहले ऑक्सीजन बर्ड पार्क का उद्घाटन किया है. जामठा परिसर मे NHAI द्वारा इस पार्क का निर्माण किया गया है। इस ऑक्सीजन बर्ड पार्क की विशेषता यह है कि यहां लगे पेड़ों के फल सिर्फ पक्षी ही खा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण की है। पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पानी, हवा और ध्वनि प्रदूषण से देश को मुक्ति दिलानी है। दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों का जीवन 10 साल कम हो गया है। पार्क के बारे में उन्होंने बताया कि यहां सीनियर सिटीजन, बच्चे और दिव्यांगजन आकर ऑक्सीजन ले सकेंगे। यहां लोगों के लिए एक अच्छा रेस्टोरेंट भी बनाया गया है। यहां अलग-अलग प्रकार के पक्षी आएंगे। तालाब भी बनाया गया है। इस पार्क में फलों के भी पेड़ लगे हैं, लेकिन यह जनता के लिए नहीं बल्कि पक्षियों के लिए लगाए गए हैं।

#OxygenBirdPark #NitinGadkari #Nagpur #Maharashtra #Environment #OxygenPark