PM Modi बोले, 'Haryana में भी MP और Rajasthan जैसा होगा Congress का हाल'

2024-09-28 4

हिसार, हरियाणा : पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, "जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी कांग्रेस का वही हाल होगा, जो मध्य प्रदेश में हुआ था। एमपी और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया। लेकिन जनता ने वोट देकर इस गुब्बारे की हवा निकाल दी। अब हरियाणा में यही होने जा रहा है।"

#PMModi #Haryana #Hisar#HaryanaElection2024 #AssemblyElections2024