Hisar में PM Modi ने कहा, ‘कांग्रेस के राज में दलितों पर अत्याचार हुए’

2024-09-28 4

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने तन मन धन से दिल्ली के शाही परिवार की सेवा की है। अब वो भी पूछ रहे हैं कि उनसे क्या गलती हुई। यहां कांग्रेस का हर गुट हर सीट पर एक दूसरे को पटखनी देने में ही लगा हुआ है। इस गुटबाजी के बीच कांग्रेस में दलितों, पिछड़ों के लिए दरवाजे एकदम बंद हैं। कांग्रेस जानती है कि दलित उसको वोट नहीं देता। इसिलए वो पूरे दलित समाज से नफरत करती है। कांग्रेस के राज में गोहाना में दलितों पर अत्याचार हुआ कांग्रेस चुप रही। कांग्रेस के राज में दलित बेटियों के साथ अत्याचार हुआ, अन्याय हुआ कांग्रेस चुप रही आज कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे।

#pmmodispeech #hisar #haryanaelection #pmnarendramodi #congress

Videos similaires