Jammu में PM Modi ने कहा, ‘Congress, NC और PDP ने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है’

2024-09-28 0

जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान दिया उस संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है। यहीं जम्मू में कई पीढ़ियों से रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। उन्हें इस हक से किसने वंचित किया कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने किया है। अब भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की स्पिरिट का सम्मान करते हुए ये अधिकार अपने इन भाई बहनों को दिया है। पश्चिम पाकिस्तान और पीओके से आए हमारे बहन भाई हमारे गोरखा साथी, हमारे वाल्मिकी परिवार देश के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान है लेकिन अनेक पीढ़ियों से इनको दूसरे दर्जे का नागरिक बनाकर मजबूरन जीने के लिए छोड़ दिया गया।

#pmnarendramodi #pmmodi #jammukashmirelection #jammurally #bjp #pmmodispeech