जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि डुग्गर के आप सभी शूरवीर और देशभक्त परिवारजनों के बीच आकर मन प्रसन्न हो जाता है एक नई प्रेरणा से भर जाता है। इस धरती ने महाराजा हरि सिंह, महरचंद महाजन और पंडित प्रेमनाथ डोगरा जैसे महान महान लोग देश को दिए हैं। इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्यौछावर कर देने वाली अनेक संतानें दी हैं। मैं महान विरासत की इस धरती को नमन करता हूं।
#pmnarendramodi #pmmodi #jammukashmirelection #jammurally #maharajaharisingh #pmmodispeech