Raebareli में सफाई कर्मचारियों की 4 दिन से चल रही हड़ताल, शहरवासी गंदगी में जीने को मजबूर

2024-09-28 11

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ स्वर्ण सिंह के बीच तकरार के कारण सफाई कर्मियों ने 4 दिनों से हड़ताल कर रखी है, जिससे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं और बारिश में शहरवासी गंदगी में जीने को मजबूर हैं। सफाई कर्मचारी मानदेय न मिलने से नाराज हैं, और शहरवासी इस विवाद का खामियाजा भुगत रहे हैं।

#Raebareli #strikeofsanitationworkers #Protest #UttarPradesh #UP #SanitationWorkers