Delhi Rangpuri Case: दिल्ली के रंगपुरी में पिता ने अपनी 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी, खाया ज़हर

2024-09-28 125

Delhi Rangpuri Case: राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव में शुक्रवार को एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ अपनी जान दे दी. पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला। चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं। उधर इस घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

#DelhiRangpuriCase #DelhiNews #DelhiCrime
~PR.250~HT.318~ED.346~GR.121~

Videos similaires