Swachh Bharat Abhiyan ने Bihar के Aurangabad के अस्पताल का किया कायापलट

2024-09-27 19

औरंगाबाद: केंद्र सरकार द्वारा 2014 में लाया गया स्वच्छ भारत अभियान रंग लाता दिख रहा है। 2 अक्टूबर 2014 को लॉन्च की गई इस योजना के 10 साल पूरे हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान ने बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल की सूरत भी बदलकर रख दी है। प्रबंधक हेमंत राजन ने आईएएनएस को बताया कि इस योजना से पहले की स्थिति बहुत बदतर थी। यहां कूड़े का अंबार लगा रहता था और हॉस्पिटल आने में भी लोग डरते थे। अस्पताल लावारिस जानवरों का अड्डा बना हुआ था लेकिन आज अस्पताल पूरी तरह से स्वच्छ है। कहीं भी गंदगी देखने को नहीं मिलेगी। इस बिंदु पर कई अन्य कर्मचारी और सदर हॉस्पिटल में उपस्थित मरीजों के परिजनों से भी बात की गई तो इस योजना को लेकर सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा। लोगों ने कहा कि 10 साल पहले का जो नजारा था उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन आज जो सदर अस्पताल का दृश्य है वह अकल्पनीय है, स्वच्छता को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया है।

#swachhbharatabhiyan #modigovernment #aurangabadhospital #biharnews