दिल्ली: नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत लीडरशिप काउंसिल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का महत्व देश में लोगों को रोजगार देना और उन्हें ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में शामिल हुए एनएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वेद मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने का विजन सामने रखा है। हमारी कंपनी इसके साथ काम करने के लिए सोसायटी फॉर रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ लोगों को ट्रेनिंग देती है। आज यहां 100 से ज्यादा कंपनी के लीडर आए हुए हैं हम अपनी कंपनी के अंदर रिस्किलिंग के जरिए हिंदुस्तान को बेहतर बनाने का काम करेंगे।
#nationalskilldevelopmentcorporation #councilconnectprogram #pmmodi #selfemployment