VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता Vinod Bansal ने Waqf Board पर किया तीखा वार

2024-09-27 3

दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने डीडीए और वक्फ बोर्ड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जमीन डीडीए की है। इसका नाम है दिल्ली विकास प्राधिकरण और इसका काम है विकास करना। लेकिन बाधा वक्फ बोर्ड उत्पन्न कर रहा है। डीडीए का असली मालिक कौन है और मालिक बन रहे हैं जिहादी। क्या किसी जगह मस्जिद बनाने से उससे लगी पूरी जमीन वक्फ बोर्ड की हो जाएगी? अब वक़्फ़ बोर्ड कहीं पर भी जाकर दावा ठोक देता है। देश की राजधानी के अंदर यह किस तरह का मजाक चल रहा है। प्रधानमंत्री भी इस बात को कह चुके हैं कि हमारे जो स्वतंत्रता सेनानी हैं उनका सम्मान करना सीखें।

#vishwahinduparishad #vhp #waqfboard #jihad #dda #delhidevelopment #pmmodi #bjp #delhi #ranilaxmibai #ians