भारी मात्रा में Students ने दिया Delhi University Students Union Elections में मतदान

2024-09-27 3

दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव (DUSU) में भारी मात्रा में छात्रों ने मतदान किया। आज यानी 27 सितंबर को दो चरणों में चुनाव आयोजित किया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से चुनाव पर कड़ी निगरानी रखी गई। एक छात्र ने मतदान देने के बाद कहा कि पिछले साल जिन लोगों ने काम किया उसी के आधार पर इस बार हमने मतदान किया है। वहीं, दूसरे छात्र ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से मैं सहमत हूं। मुझे जिनका मुद्दा अच्छा लगा मैंने उनको वोट दिया है।

#dusuelection #delhiuniversity #studentunion #studentelection #du #studentpresident #delhi #ians