Tirupati Balaji प्रसाद मामले पर Rajeev Chandrashekhar ने Jagan Mohan Reddy को घेरा

2024-09-27 6

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसादम विवाद पर कहा कि यह हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। वह जानते हैं कि लोग बहुत गुस्से में हैं। जगन मोहन रेड्डी को यह साफ कर देना चाहिए कि वह किस धर्म को मानते हैं। उनके ड्रामा करने से अब कुछ नहीं होगा। प्रसाद में मिलावट करना बहुत ही दुखद और शर्मनाक हुआ है। जनग मोहन रेड्डी के किसी भी राजनीतिक नाटक से अब कोई फायदा नहीं होगा।

#jaganmohanreddy #andhrapradesh #tirupatibalaji #tirupatibalajimandir #tirupatiprasad